छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: अरुणदेव, पवनदेव ADG बनेंगे

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के 1992 बैच के आईपीएस अफसर गृह सचिव अरुणदेव गौतम तथा आईजीपी पवनदेव एडिशनल डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बनेंगे. इसके अलावा डीआईजी पुरषोतम गौतम आईजीपी बनेंगे. विभागीय पदोन्नति समिति ने शनिवार को इसको हरी झंडी दे दी है.

शनिवार को मंत्रालय में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में मुख्य सचिव विवेक ढ़ांड, जीडीपी एएन उपाध्याय तथा प्रिंसपल सचिव गृह बीबीआर सुब्रमणियम ने भाग लिया.

साल 2003 बैच के पांच आईपीएस अफसर रतनलाल डांगी, सुंदरराज, ओपी पाल, टीआर पैकरा तथा एसएस सोढ़ी डीआईजी बनाये जायेंगे.

विभागीय पदोन्नति समिति ने साल 2004 बैच के पांच आईपीएस अफसर को सलेक्शन ग्रेड दिया है. जिसमें जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक अजय यादव, रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा और महासमुंद की पुलिस अधीक्षक नेहा चंपावत शामिल है. इसी बैच के अभिषेक पाठक एवं अंकित गर्ग को भी सलेक्शन ग्रेड दिया गया है.

error: Content is protected !!