विविध

अक्षय-ट्विंकल पर अश्लीलता फैलाने का केस चलेगा

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना पर साल 2009 के मार्च में हुए लैक्मे फैशन वीक के दौरान अश्लीलता फैलाने का मुकदमा चलाया जाएगा. बॉम्बे उच्च न्यायालय ने सोमवार को पुलिस को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. मामले में लैक्मे फैशन वीक की इवेंट कंपनी की सचिव को आरोप मुक्त कर दिया गया है.

मामला साल 2009 के मार्च में हुए लैक्मे फैशन वीक का है. इस दौरान अक्षय कुमार रैंप पर एक डेनिम ब्रैंड का प्रचार करते हुए दर्शक दीर्घा में बैठी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के पास जा पहुँचे थे और ट्विंकल ने उनकी जींस का बटन खोला दिया था.

इस मामले को लेकर बहुत बवाल हुआ था और एक सामाजिक कार्यकर्ता ने 30 मार्च 2009 को मुंबई के वकोला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.

मामले में इवेंट कंपनी की सचिव आबीगेल रोजा के खिलाफ भी शिकायत कराई गई थी जिसे अदालत द्वारा ये कहते हुए निरस्त कर दिया गया है कि इस कृत्य में उसका कोई हाथ नहीं था. अब न्यायालय में जस्टिस थिपसे ने पुलिस को निर्देश दिया है कि ट्विंकल, अक्षय और शो के निर्देशक के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए.

error: Content is protected !!