जोगी के लिये समर्थकों ने ट्रेन रोकी
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर जोगी समर्थकों ने उनके लिये ट्रेन रोक दी. बिलासपुर के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिये उऩका समर्थकों ने हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक रोके रखी गई. अजीत जोगी के आने के बाद ही ट्रेन रवाना हुई.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार बिलासपुर रेलवे स्टेशन के 3 नंबर प्लेटफार्म पर शाम के करीब 5:45 बजे हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस आई. जब ट्रेन अपने निर्धारित समय पर छूटने लगी तो उसका चेन खींचकर उसे रोका गया. हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस को कई बार चेन पुलिंग करके रोका गया.
अजीत जोगी इसी ट्रेन के एसी टू से सफर करने वाले थे. उनके न आने के कारण उनके समर्थक उनके लिये चेन पुलिंग के माध्यम से ट्रेन को रोके रहे. अजीत जोगी के आने के बाद ही ट्रेन को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होने दिया गया.
इस बीच जोगी समर्थकों तथा आरपीएफ के जवानों के बीच काफी बहसबाजी भी हुई परन्तु जोगी समर्थकों ने उनके आने तक ट्रेन को रोके ही रखा.