ओबामा की रूस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही
नई दिल्ली | विशेष संवाददाता: अमरीका ने रूस के 35 राजनयिकों को ‘निकाल’ दिया है. अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जाते-जाते रूस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये उसके 35 राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है. अमरीका ने यह कार्यवाही राष्ट्रपति चुनाव में कथित तौर पर साइबर हमलें के आरोपों के बाद की है. अमरीका में दो रूसी परिसरों को बंद कराये जाने की भी खबर है तथा कुछ लोगों के खिलाफ आर्थिक प्रतिंबध लगाया जाने वाला है.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अनुसार रूस उसके अधिकारियों को परेशान कर रहा था. उन्होंने इसके बाद और कदम उठाये जाने का भी संकेत दिया है.
इस पर रूसी दूतावास ने ट्वीट किया है-
President Obama expels 35 diplomats in Cold War deja vu. As everybody, incl people, will be glad to see the last of this hapless Adm. pic.twitter.com/mleqA16H8D
— Russian Embassy, UK (@RussianEmbassy) 29 दिसंबर 2016
उधर, रूस ने अमरीका के इस कार्यवाही का विरोध किया है तथा किसी भी तरह के हैंकिंग से इंकार किया है. गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के समय डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने रूस पर अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के समय हैंकिंग के माध्यम से हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था.
जाहिर है कि बराक ओबामा अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप के लिये रूस के साथ राजनयिक तनाव छोड़कर जा रहें हैं.