बिलासपुर के 150 खातों की जांच
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के 150 बैंक खातों की जांच केन्द्रीय आयकर विभाग कर रहा है. इसकी खबर बैंकों को भी नहीं है. दरअसल, बैंकों के सेन्ट्रल सर्वर का लिंक आयकर विभाग से जुड़ा हुआ है. उसके आधार पर आयकर विभाग बैंक खातों में हो रहे लेनदेन पर नज़र रखा है.
सूत्रों के अऩुसार फिलहाल केन्द्रीय आयकर विभाग बिलासपुर के 150 बैंक खातों की जांच कर रहा है.
ओपी चौधरी, ज्वाइंट कमिशनर आयकर विभाग का कहना है कि सभी लेनदेन पर नज़र है. 2.50 लाख तक की राशि पर कोई कार्यवाही नहीं होगी लेकिन उससे अधिक के ट्रांजेक्शन पर नज़र रखी जा रही है. इसके अलावा बैंकों में रकम जमा कराने पहुंच रहें लोगों के बारें में भी जानकारी ली जा रही है.
मिली जानकारी के अऩुसार बैंकों के सॉफ्टवेयर में इस तरह का बदलाव किया गया है कि उसके लेनदेन की जानकारी सीधे आयकर विभाग के पास पहुंच जा रही है.