छत्तीसगढ़

नोटबंदी के खिलाफ छत्तीसगढ़ बंद

रायपुर | संवाददाता: कांग्रेस ने 30 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस कमेटी नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो जाने के बाद सड़कों पर उसका विरोध करने की तैयारी कर रही है. 30 दिसंबर को कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख मार्गो पर चक्का जाम करेगी. इसका फैसला कांग्रेस के रायपुर स्थिति मुख्यालय में लिया गया.

30 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला और ब्लॉक स्तर पर सभी मुख्य मार्गो पर चक्का जाम करेंगे. इस दिन प्रधानमंत्री मोदी का पुतला चौक-चौराहों पर लटकाया जायेगा तथा यह जनता पर छोड़ दिया जायेगा कि वह प्रधानमंत्री के पुतले के साख कैसा व्यवहार करे.

छत्तीसगढ़ बंद से अति आवश्यक सेवाओँ को मुक्त रखा जायेगा.

संघ ने माना नोटबंदी से उद्योग बंदी

कैशलेस की आड़ में बड़ी लूट

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि नोटबंदी आकर कैशलेस पर अटक गई है. कांग्रेस जनता को बतायेगी कि 100 रुपये कैशलेस खर्च करने पर 2.5 रुपये कटते हैं. इस हकीकत को जनता के बीच ले जाया जायेगा.

इन मुद्दों पर फोकस रहेगा-

* हमारा पैसा हमारा हक- किसानों के अपने खाते से 24 हजार रुपये तक निकालने की सीमा को खत्म किया जाये.
* मजदूरों को रोजगार दें- नोटबंदी के कारण आई मंदी के चलते जिन मजदूरों की छंटनी की गई है उन्हें रोजगार दिया जाये.
* मंदी के कारण बंद हुये उद्योगों को रियायतें दी जाये.

error: Content is protected !!