छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बनेगी ‘पंजाबी अकादमी’

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में पंजाबी अकादमी की स्थापना होगी. इसकी घोषणा शनिवार को मुख्यमंत्री रमन सिंह ने की है. उन्होंने गुरू गोविन्द सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ‘पंजाबी अकादमी‘ की स्थापना की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष के राज्य सरकार के बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पटना साहिब में आगामी 5 जनवरी को गुरू गोविन्द सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में छत्तीसगढ़ से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क तीर्थ यात्री ट्रेन भेजने की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तीर्थ यात्री ट्रेन के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी इंतजाम किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने समारोह में गुरू गोविन्द सिंह सहित सिक्ख गुरूओं द्वारा देश, संस्कृति, समाज और धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया.

error: Content is protected !!