छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़: रविवि को मिला ‘A’ ग्रेड

रायपुर | संवाददाता: रायपुर के पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय को नैक ने ‘ए’ प्रदान कर दिया है. इस तरह से पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का दूसरा विश्वविद्यालय बन गया है जिसे ‘ए’ मिला है. इससे पहले खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को ही यह ग्रेड मिला था.

राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद ने 3.2 सीजीपीए अंकों के साथ पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय को यह ‘ए’ ग्रेड प्रदान किया है.

‘ए’ मिलने से संस्था की गुणवत्ता को राष्ट्रीय पहचान मिलती है. इसके अलावा यूजीसी से करोड़ों रुपये का अतिरिक्त फंड मिलेगा. साथ-ही-साथ कैंपस में प्लेसमेंट का अवसर बढ़ेगा.

गौरतलब है कि किसी विश्वविद्यालय को ‘ए’ ग्रेड मिलने से वहां रिसर्च के अवसर बढ़ जाते हैं. छात्रों को मिलने वाली अंकसूची में यह ग्रेड अंकित रहता है.

error: Content is protected !!