छत्तीसगढ़बिलासपुर

शराब माफिया की दबंगई, पुलिस को पीटा

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में शराब माफिया की दबंगई अपने चरम पर है. मंगलवार को इन्होंने मंगला चौक पर ट्रैफिक सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. सिपाही का कसूर केवल इतना था कि उसने बाइक में शराब की पेटी ले जा रहे पंडों को रोककर पूछताछ की थी.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात के 8 बजे बिलासपुर के मंगला चौक पर ट्रैफिक सिपाही सुनील राठौर अपनी ड्यूटी कर रहा था. उसी दौरान वहां से शराब की पेटी ले जा रहे पंडों को उसने जांच के लिये रोका.

इससे खफ़ा होकर पंडों ने मोबाईल से फोन करके अपने 4 साथियों को बुला लिया तथा सिपाही को मारने लगे. इस बीच शराब की पेटी नीचे गिर गई. उस दौरान पास में खड़ा ट्रैफिक टीआई डीएस नेताम चुपचाप खड़ा घटना को घटित होते देखता रहा.

इस बीच साथी सिपाही ने सिविल लाईन थाने में सूचना दे दी. सूचना मिलते ही सिविल लाईन की पेट्रोलिंग पार्टी नर्मदा नगर चौक की तरफ आने लगी. इसकी भनक लगते ही शराब दुकान के पंडे बाइक व शराब की टूटी बोतलें छोड़कर भाग खड़े हुये.

घटना की शिकायत सिविल लाईन थाने में दर्ज कराई गई है.

error: Content is protected !!