UAE: 10 पंजाबियों को सजाये मौत
जालंधर | समाचार डेस्क: अबूधाबी में दस पंजाबियों को मौत की सजा सुनाई गई है. अबूधाबी की ‘अल इन’ ट्रायल कोर्ट ने एक पाकिस्तानी की हत्या के जुर्म में वहां रह रहे दस पंजाबियों को मौत की सजा सुनाई है. मौत की सजा 26 अक्टूबर को सुनाई गई है परन्तु इसका पता हाल ही में चला है.
जिन दस पंजाबियों को मौत की सजा सुनाई गई है वे सभी वहां मजदूरी करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब की बिक्री के समय हाथापाई में पाकिस्तानी की हत्या कर दी गई थी. हत्या 2015 में की गई थी.
दुबई के रहने वाले होटल व्यवसायी एसपी सिंह ओबेराय जोकि ‘शरबत दा भला ट्रस्ट’ के प्रमुख हैं इन पंजाबियों को बचाने के लिये मामले को वहां के उच्च न्यायलय में ले गये हैं.
एसपी सिंह ओबेराय ने इससे पहले भी 74 भारतीयों को सजाये मौत तथा आजीवन कारावास से बचाया था जिसमें से 50 पंजाबी थे.