छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़: मंत्रालय के बैंक ATM सूखे

रायपुर | संवाददाता: नोटबंदी के बाद नगदी की कमी से राज्य के मंत्रालयीन अधिकारी-कर्मचारी भी परेशान हो रहें हैं. मंगलवार को राज्य शासन के तीन प्रमुख सचिवों सहित सैकड़ों कर्मचारियों को यहां के बैंक तथा एटीएम मशीन से कैश न मिल सका.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मंत्रालय महानदी भवन में दो-दो एटीएम मशीनें लगी हैं तथा एक-एक बैंक व पोस्ट ऑफिस है. मंगलवार को यहां के एटीएम में 1 लाख रुपये डाले गये जो 1 घंटे के भीतर ही समाप्त हो गया.

अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन आ गया है उसके बाद भी उन्हें कैश की कमी खल रही है. कैश की कमी के कारण कई काम अटक जाते हैं.

तमाम दावों के बावजूद नोटबंदी के 28 दिन बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है.

हालांकि, राज्य शासन ने भी कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिये मुहिम छेड़ रखी है परन्तु बिना कैश के काम नहीं चलता है इस सच से मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी भी रूबरु हो रहें हैं.

error: Content is protected !!