छत्तीसगढ़

मेडिकल में प्रवेश के नाम पर ठगी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 40 वर्षीय गोपालन अनीस आचार्या को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के चार लोगों को मध्य एशियाई देशों के मेडिकल कॉलेजों में भर्ती के नाम पर 18-18 लाख रुपयों की चपत लगाई थी.

आरोपी गोपालन जो खुद किर्गीस्थान से स्नातक है छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक शिक्षण संस्थान चलाता है. उसके गैंग में और तीन लोग शामिल हैं. जिनमें से दो वैष्णव तथा अरविंद घोष को दुर्ग पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी शिक्षण संस्थान की आड़ में किर्गीस्थान, उज्बेकिस्थान और कज्जाकिस्थान के मेडिकल कॉलेजों में भर्ती करा देने के नाम पर ठगी करता था. इस मामलें में दुर्ग पुलिस को शिकायत मिली थी. आरोपी ने दुर्ग जिले के चार लोगों को साल 2006 से साल 2013 के बीच लाखों रुपयों की चपत लगाई थी.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया था कि आरोपी द्वारा सेक्टर 16 में रहता है. सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी गोपालन की गिरफ्तारी की है.

error: Content is protected !!