छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़: सब्जियां सस्ती हुई

बिलासपुर | संवाददाता: ठंड शुरु होने के साथ ही सब्जियों के दाम गिरने लगे हैं. सब्जी मंडियों में दाम इतने गिर गये हैं कि किसानों की लागत ही नहीं निकल पा रही है.

इसका कारण है कि बाहर से आने वाली सब्जियों की आवक बढ़ गई है. इलाहाबाद, सिवनी एवं आगरा से आलू, नासिक से प्याज, बेमेतरा से गोभी-टमाटर इतने आये हैं कि उनके सड़ जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है.

हालांकि, चिल्हर की समस्या के कारण लोग भी सब्जियां ज्यादा ले रहें हैं फिर भी सब्जियों का भरपूर स्टाक उपलब्ध है.

आलू 15-20 रुपये प्रति किलो तथा प्याज 14 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसी के साथ अदरक 40 रुपये तथा धनिया पत्ती भी 40 रुपये किलो का बिक रहा है.

हरी सब्जियों में करेला 25 रुपये, गोभी 10 रुपये, लौकी 5 रुपये, भिंडी 30 रुपये, सेमी 30 रुपये प्रति किलो का हो गया है.

इसके अलावा टमाटर 8-10 रुपये, बैंगन 10-15 रुपये, कुम्हड़ा 8-10 रुपये, मूली 5 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.

जानकारों का मानना है कि सब्जियों के दामों में गिरावट पूरे छत्तीसगढ़ में हुई है.

error: Content is protected !!