देश विदेश

स्नोडेन को मृत्युदंड की मांग नहीं करेगा अमरीका

वाशिंगटन | एजेंसी : अमरीका ने रूस को आश्वस्त किया है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के जासूसी कार्यक्रम का खुलासा करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को फांसी की सजा देने की मांग अदालत
से नहीं करेगा. रूसी प्रशासन को लिखे 23 जुलाई के पत्र में अमेरिकी अटार्नी जनरल एरिक होल्डर ने कहा है कि स्नोडेन ने इस आधार पर रूस से अस्थाई शरण मांगी है कि उसे अमरीका लौटने पर प्रताड़ित किया जा सकता है और फांसी की सजा दी जा सकती है.

लेकिन स्नोडेन के खिलाफ जो आरोप लगे हैं, उसमें मृत्युदंड का प्रावधान नहीं है. यहां तक कि यदि उसके खिलाफ नए आरोप भी लगाए जाते हैं, तब भी न्याय मंत्रालय उसके लिए मृत्युदंड की मांग नहीं करेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि स्नोडेन को यहां प्रताड़ित नहीं किया जाएगा और उस पर एक आम नागरिक की तरह ही मुकदमा चलाया जाएगा.

रूस के न्याय मंत्री अलेक्जेंडर कोनोवालोव को लिखे पत्र में होल्डर ने कहा है, “हमारा विश्वास है कि ये आश्वासन शरण मांगने के स्नोडेन के दावे को खारिज करेंगे.”

रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा था कि रूस स्नोडेन को अमेरिका को नहीं सौंपेगा, जो अब भी मॉस्को हवाई अड्डे के पारगमन क्षेत्र में फंसे पड़े हैं.

error: Content is protected !!