राष्ट्र

कश्मीर में कर्फ्यू लगा

श्रीनगर | एजेंसी : जम्मू एवं कश्मीर के बड़गाम में 23 जुलाई को गुटीय संघर्ष में घायल हुई महिला की मौत हो जाने पर शनिवार को लगभग दो दर्जन अतिरिक्त गांवों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया. बड़गाम के दादिना गांव की फातिमा (55) को श्रीनगर के सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में 23 जुलाई को भर्ती कराया गया था जहा उसकी हालत नाजुक थी.

फातिमा के परिवार एवं रिश्तेदारों ने पुलिस पर बिना किसी कारण गांव की अन्य महिलाओं के साथ खड़ी फातिमा को पीटे जाने का आरोप लगाया था.

गुटीय संघर्ष के बाद तनावग्रस्त इलाके में चार दिन से कर्फ्यू लागू है और यहां भी उसकी मौत की खबर फैल चुकी है. इसे देखते हुए प्रशासन ने बड़गाम जिला मुख्यालय में भी कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां बताया, “एहतियातन बड़गाम शहर में प्रतिबंध लगा दिया गया है जबकि जिले में तेजी से स्थिति सामान्य हो रही है.”

error: Content is protected !!