मोदी ने अपने MP-MLA से बैंक डिटेल मांगा
नई दिल्ली | संवाददाता: प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के सभी सांसदों-विधायकों से उनके बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी है. भाजपा के सभी सांसदों तथा विधायकों से 8 नवंबर 2016 से लेकर 31 दिसंबर 2016 के बीच के अपने बैंक अकाउंट का विवरण 1 जनवरी को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष जमा करने को कहा गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से काला धन वापस लाने तथा पारदर्शिता बढ़ाने का वादा किया था.
इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि नये आयकर संशोधन बिल का उद्देश्य काले धन को सफेद करना नहीं बल्कि उसे गरीबों के हितों में लगाना है.
गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश संसोधन बिल में स्वेच्छा से अघोषित आय का विवरण देने पर 50 फीसदी टैक्स लेने का प्रस्ताव रखा गया है. बाकी 50 फीसदी से केवल 25 फीसदी ही वापस मिलेगी. बचे हुये 25 फीसदी को 4 साल तक के लिये फ्रीज कर दिया जायेगा तथा उसका उपयोग गरीबों के लिये बनाई गई योजना में खर्च करने के लिये किया जायेगा.