कलारचना

यूएन मुख्यालय में बिग बी की ‘पिंक’

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: अमिताभ बच्चन की पिंक संयुक्त राष्ट्र के न्यूयार्क स्थित मुख्यालय में दिखाई जायेगी. दरअसल, पिंक उन लड़कियों की कहानी है जिनके साथ एक रसूख वाला लड़का छेड़छाड़ करता है और बाद में लड़कियों पर बदचलनी का इल्जाम लगता है. इस फिल्म ने बताया कि एक बार नहीं कहने का मतलब नहीं ही होता.

इस फिल्म में पीड़िता याने तापसी पन्नू की आवाज़ बने हैं अमिताभ जो बॉलीवुड में अपने आवाज़ के दम पर, डॉयलाग बोलने के ढ़ंग के कारण शिखर पर पहुंचे हैं. फिल्म का निर्माण ‘विक्की डोनर’ तथा ‘पीकू’ के सूजित सरकार ने किया है. फिल्म देखने के समय बोध होता है की पुरुषवादी सोच ही महिलाओं के दुर्दशा के लिये जिम्मेदार है.

 

जाहिर है कि समाज में लड़की सुरक्षित नहीं है यही फिल्म ‘पिंक’ में फिल्माया गया है.

संबंधित खबर-

एक पीड़िता का ट्रायल है ‘पिंक’

error: Content is protected !!