छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: IT विभाग ने कसा शिकंजा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग शिकंजा कसना शुरु कर दिया. आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के करीब 200 कारोबारियों को नोटिस भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों ने 9 नवंबर के बाद से बैंकों में 15 नवंबर तक 20-20 लाख से लेकर 1-1 करोड़ रुपये की रकम जमा कराई है. आयकर विभाग ने इन्हें नोटिस भेजकर इन रकमों के सोर्स की जानकारी मांगी है साथ में इनसे इनकम टैक्स के तीन साल का रिटर्न भी मांगा है.

8 नवंबर से नोटबंदी करने के बाद 9 नवंबर से बैंकों में कारोबारियों द्वारा बड़ी-बड़ी रकमें जमा कराई गई है. अब आयकर विभाग इन्ही रकमों की जानकारी मांग रहा है. बताया जा रहा कि इन कारोबारियों ने पिछले तीन सालों में इतनी बड़ी रकम कभी जमा ही नहीं कराई है. इसलिये ये बैंक खाते आयकर विभाग की जांच के दायरे में आ गये हैं.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि इन खातों में से कई बोगस खाते हैं. आयकर विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो इसमें से कई कंपनियां वास्तविक पतों पर संचालित भी नहीं होती हैं.

आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 2.50 लाख रुपये से ज्यादा जमा करने वालों पर नज़र रखी जा रही है.

error: Content is protected !!