राष्ट्र

नोटबंदी में PMO, RBI फेल- मनमोहन

नई दिल्ली | संवाददाता: मनमोहन सिंह ने पूछा पैसा निकलना किस देश में मना है? गुरुवार को राज्यसभा में नोटबंदी पर बोलते हुये पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सवालिया अंदाज में तंज कसा कि किस देश में बैंक में पैसा जमा कराने के बाद निकालने की इजाजत नहीं है. उन्होंने राज्यसभा में दिये अपने भाषण के दौरा कहा कि नोटबंदी को लागू करने में प्रधानमंत्री कार्यालय तथा रिजर्व बैंक पूरी तरह से असफल रहा है.

Manmohan Singh Calls Demonetisation As Monumental Mismanagement |

मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी के अमल में काफी बदइंतजामी देखने को मिल रही है. लोग इस अव्यवस्था से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना को रचनात्मक तरीके से लागू करना था.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इससे लंबे समय में असर की बात की जा रही है जबकि अर्थशास्त्री एडम स्मिथ कहते थे- दीर्घकाल में तो हम सब मर चुके होंगे.

उन्होंने इस नोटबंदी को छोटे उद्योगों तथा कृषि के लिये नुकसानदायक बताया. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे लोगों का बैंकों में विश्वास ख़त्म होगा. जीडीपी में 2 पर्सेंट की गिरावट आ सकती है.

error: Content is protected !!