छत्तीसगढ़: बस्तर में बढ़ी ठंड
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में बुधवार को सबसे ठंडा बस्तर रहा. ठंड के मामले में बस्तर ने सरगुजा के मैनपाट को भी पीछे छोड़ दिया. रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र का कहना है कि उत्तर की ओर से आ रही सर्द हवाओँ ने बस्तर को छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा स्थान बना दिया है.
बुधवार, 23 नवंबर को जगदलपुर का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री रहा. दुर्ग में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, बिलासपुर में 11.2 डिग्री, पेंड्रारोड में 11.6 डिग्री, राजनांदगांव में 14 डिग्री तथा राजधानी रायपुर में 14.3 डिग्री रहा.
रविवार, 27 नवंबर तक छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क तथा आसमान साफ रहने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत में बर्फबारी होती है. जब सिस्टम वहां से गुजर जाता है तो उत्तर से ठंडी बर्फीली हवी आकर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर तथा बस्तर को ठंडा कर देती है.
8 नवंबर को भी बस्तर, मैनपाट से ज्यादा ठंडा रहा. लोगों ने गर्म कपड़े तथा रजाई-कंबल निकाल लिये हैं.