बस्तर

छत्तीसगढ़: बस्तर में दाम बढ़े

जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर में चीजों के दाम बढ़ाये जा रहे हैं. जगदलपुर के व्यापारियों का कहना है कि चावल, चना, दाल, आलू, प्याज की किल्लत हो रही है. माना जा रहा है कि जमाखोरी करके चीजों के दाम बढ़ाये जा रहें हैं.

जगदलपुर में पिछले तीन दिनों में आलू के दाम 12-15 रुपये से बढ़कर 18-20 रुपया हो गया है. इसी तरह से 10-13 रुपये में मिसने वाला प्याज अब 15-20 रुपये में मिल रहा है.

अदरक 35-40 रुपये से चढ़कर 40-45 रुपया का हो गया है. लहसून भी 150 रुपये से 160 रुपये का हो गया है.

पतला चावल जो 30 रुपये से 60 रुपये के बीच था उसे 40 रुपये से 60 रुपये तक की दामों पर बेचा जा रहा है. चना दाल जो तीन दिनों पहले तक 115-130 रुपये किलो चल रहा था उसका दाम बढ़कर 135-140 रुपये का हो गया है.

इसी तरह 105-120 रुपये किलो बिकने ववाले राहर दाल का दाम 5-5 रुपये बढ़ा दिया गया है.

इधर, राइस मिलर्स की हड़ताल के कारण चावल के दाम और बढ़ने के आसार हैं.

माना जा रहा है इन बढ़ते हुये दामों का सरोकार नोटबंदी से नहीं जमाखोरी से है. जमाखोरी करके यहां आवश्यक चीजों के दाम बढ़ाये जा रहें हैं.

error: Content is protected !!