छत्तीसगढ़: बैंक परिसर में किसान मृत
बालोद | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में बुधवार को बैंक परिसर में एक किसान की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुर ब्लॉक के भानपुरी गांव के 65 वर्षीय किसान ईश्वर लाल साहू की गुरुर के जिला सहकारी बैंक के परिसर में मौत हो गई है.
किसान सुबह के 10 बजे से जिला सहकारी बैंक तथा छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक का चक्कर काट रहा था. मृतक किसान जिला सहकारी बैंक में पैसे निकालने तथा जिला सहकारी बैंक एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में अपने बेटे को नामिनी करवाने आया हुआ था.
दरअसल, बैंकों में 500 और 1000 के नोट बदलवाने तथा खाते में जमा कराने के लिये भारी भीड़ थी. जिसके चलते किसान ने पहले जिला सहकारी बैंक में भीड़ में लाइन में लगकर पैसे निकाले उसके बाद पास के छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में भी 2 घंटे लाइन में लगकर अपना काम कराया. जब वह वहां से वापस जिला सहकारी बैंक आया तो उसकी सांसे फूलने लगी.
किसान को एक कार में करके तुंरत गुरुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.