कर्ज की बलिवेदी पर चढ़ा किसान
महासमुंद | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है. महासमुंद के बागबाहरा के बोड़रीदादर गांव के 51 वर्षीय किसान उत्तम यादव ने खेत में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी है. मिली जानकारी के अनुसार उत्तम यादव के खेत की फसल लगातार दो साल से खराब हो रही थी. पिछले साल सूखे के कारण तथा इस साल कीट के कारण उसकी फसल खराब हो गई.
मृतक किसान के परिजनों के कहना है कि उस पर करीब 1 लाख रुपये का कर्ज था. उसे हाल ही में सहकारी बैंक से कर्ज वसूली के लिये 27 हजार रुपये पटाने का नोटिस आया था. जिससे उत्तम यादव परेशान था.
बताया जा रहा है कि उसने पहले ही बेटियों की शादी के लिये कर्ज ले रखा था.
मृतक किसान के पास ढाई एकड़ जमीन थी जिस पर उसका छः लोगों का परिवार निर्भर था.
मंगलवार सुबह उत्तम यादव खेत की ओर गया था. बाद में पेड़ से उसकी लाश फंदे पर लटकती हुई मिली.