छत्तीसगढ़: नोटबंदी से भाव गिरे
बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में नोटबंदी से सब्जियों के दाम गिर गये हैं. एटीएम तथा बैंकों में लाइन में खड़े कम ही लोग सब्जी खरीदने जा रहे हैं. बहरहाल, आसमान छूते सब्जियों के दाम गिरना एक सुखद खबर है.
बिलासपुर के सब्जी बाजार शनिचरी बाजार, बृहस्पति बाजार तथा बुधवारी बाजार में पहले की तुलना में ग्राहकी कम है. लोग 1000 और 500 के नोटों के अभाव में खरीददारी नहीं कर पा रहें हैं.
मिली जानकारी के अनुसार 60 रुपये तक बिकने वाली सब्जियां सोमवार को बिलासपुर में 20-20 रुपये किलो की दर से बिकी.
जिसमें फूलगोभी 20 रुपये, पत्तागोभी 15 रुपये, टमाटर 10 रुपये, करेला 40 रुपये, बैंगन 10 रुपये,लौकी 10 रुपये, मिर्ची 50 रुपये, धनिया 40 रुपये तथा कद्दू 10 रुपये प्रति किलो की दर से बिके.
सब्जी के व्यापारी माल रोककर अपना नुकसान करने की जगह कम मुनाफे पर सब्जी बेच रहें हैं.