छत्तीसगढ़बस्तर

छत्तीसगढ़: 500-1000 के 45 लाख जब्त

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में पांच सौ व हजार के नोट बड़ी मात्रा में जब्त किये गये. बस्तर के कोण्डागांव में शुक्रवार को पुलिस ने बैग में छुपाकर रखे 44 लाख 25 हजार रुपये नगद जब्त किये हैं. इन नोटों के साथ सोने के गहने भी बरामद हुये हैं. जिस व्यक्ति के पास से इतनी बड़ी मात्रा में पांच सौ और हजार के नोट बरामद हुये हैं वह इसके बारें जवाब नहीं दे पा रहा है. मामले को काले धन को खपाने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

कोण्डागांव के एएसपी महेश्वर नाग ने कहा कि आरोपी रामलाल देवांगन नगदी तथा जेवरात के कोई कागजात नहीं दिखा पा रहा है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामला आयकर विभाग को सौंपा जायेगा.

पुलिस का कहना है कि आरोपी रामलाल देवांगन सट्टा तथा जुये में लिप्त रहा है.

जब्त बैग के रुपयों को गिनने में क्राइम ब्रांच के अफसरों को तीन घंटे लग गये. एक दर्जन पुलिस अधिकारियों ने सुबह 7 बजे जब्त किये गये रुपयों को गिनना शुरु किया जो 10 बजे तक जारी रहा.

यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं नक्सलियों का पैसा तो नहीं है जिसे सफेद करने की कोशिश की जा रही है.

error: Content is protected !!