बिलासपुररायगढ़

शिक्षक ने छात्राओं के बाल जबरन कतरे

रायगढ़ | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक शिक्षक ने 10वीं कक्षा की 6 लड़कियों के बाल काट दिये. शिक्षक का कहना है कि लड़कियां फैशन करने के लिये स्कूल में आती हैं, पढ़ने के लिये नहीं.

शिक्षक का आरोप है कि लड़कियां गणित में कमजोर हैं. इसलिये शिक्षक ने बारी-बारी से 6 लड़कियों के बाल कैंची से काट डाले. लड़कियों ने विरोध किया तो शिक्षक ने उन्हें डपट दिया.

घटना नहरपाली शासकीय स्कूल की है. जहां के शिक्षक पुष्पेंद्र पटेल ने लड़कियों के बाल फैशन करती हो कहकर काट दिये.

गणित के शिक्षक के इस कृत्य की जनाकारी मिलने पर परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की.

स्कूल प्रबंधन की शिकायत के बाद भूपदेवपुर पुलिस ने शिक्षक पुष्पेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया है.

संबंधित समाचार-

छत्तीसगढ़: प्रिंसिपल ने दी अनोखी सजा

error: Content is protected !!