शनिवार-रविवार को बैंक खुले रहेंगे
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: इस शनिवार व रविवार को सभी बैंक खुले रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार इस शनिवार एवं रविवार को बैंक खुले रहेंगे. उल्लेखनीय है कि बुधवार को सभी बैंक और एटीएम बंद रहें.
वित्त सचिव अशोक लवासा ने बुधवार को स्पष्ट किया कि धन राशि निकालने हेतु 500 और 2000 रुपये मूल्य के नये नोट भी लोगों के लिये उपलब्ध होंगे.
लवासा ने कहा, “कोई कठिनाई नहीं होगी, क्योंकि 500 और 2000 रुपये के नोट सभी एटीएम पर 11 नवंबर से उपलब्ध होंगे.” सरकार ने पहले मंगलवार को घोषणा की थी कि सभी एटीएम दो दिनों के लिए बंद रहेंगे.
जब शुक्रवार को एटीएम खुलेंगे तो एक व्यक्ति एकल कार्ड के जरिये 18 नवंबर तक 2000 रुपये प्रतिदिन निकाल सकता है. इसके बाद सीमा बढ़ाकर प्रतिदिन चार हजार रुपये कर दी जायेगी.