US: डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीते
वाशिंगटन | समाचार डेस्क: डोनाल्ड ट्रंप अमरीका के 45वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुये. अमरीकी राष्ट्रपति के लिये मतदान में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 278 इलेक्टोरेट वोट मिले जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 218 इलेक्टोरेट वोट मिले हैं.
अपनी जीते के बाद अमरीकियों को संबोधित करते हुये डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “आप सभी का शुक्रिया. हिलेरी ने अभी फ़ोन करके हमें जीत पर बधाई दी है. और मैंने उन्हें शानदार मुक़ाबले के लिए मुबारक़बाद दी. उन्होंने ग़ज़ब मुक़ाबला किया.”
उन्होंने कहा, “मैं सभी से वादा करता हूं कि मैं आप सभी का राष्ट्रपति बनूंगा और ये मेरे लिए बेहद अहम चीज़ है.”
ट्रंप ने कहा कि उनके पास अमरीका के लिये बेहतरीन आर्थिक योजना है जिससे अमरीकी अर्थव्यवस्था दुगनी हो जायेगी.
इस अवसर पर उन्होंने अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा किया तथा कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखा है. सोशल मीडिया में #ElectionNight और #Election2016 हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. दोनों को मिलाकर 1 करोड़ से ज्यादा ट्वीट्स किये जा चुके हैं.