‘अमरीका वोट गिन रहा है, इंडिया नोट’
नई दिल्ली | संवाददाता: भारत में 500 व 1000 के नोट बंद कर दिये गये हैं. इसे सोशल मीडिया पर समर्थन मिल रहा है तथा कुछ इससे होनी वाली परेशानी की बात कर रहें हैं. वाट्सअप पर एक कमेंट चल रहा है ‘अमरीका वोट गिन रहा है और इंडिया नोट.’ जाहिर है सब अपने-अपने पास के पांच सौ और हजार के नोट गिन रहे हैं क्योंकि एक दिन बाद से उन्हें बदलवाना पड़ेगा.
इस समय #अमरीका में #वोट गिने जा रहे हैं और #भारतवर्ष में पीएम @narendramodi की घोषणा के बाद #नोट#BlackMoney Rs 500 & Rs 1,000 pic.twitter.com/8Mmyc4IIr6
— Nish@nt Goel (@Sadakchapp) 8 नवंबर 2016
वाट्सअप पर एक भारती श्रीवास्तव ने कमेंट किया है, ‘आज रात को आराम से सोये,
चोर भी आने से पहले 100 बार सोचेगा.’ इसी महिला ने आगे कमेंट किया है, ‘आज रात को सभी पतिदेव का जागरण,
भारी संख्या में पत्नियों का कालाधन बाहर आने की संभावना.’
इन चुटकुलों के समान कमेंट के द्वारा जहां एक ओर हंसी मजाक किया जा रहा है वहीं कई इसे मोदी का दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक की संज्ञा दे रहें हैं. इस बहाने अपने राजनीतिक विरोधियों पर भी तीर चलाये जा रहें हैं.
जिसकी जितनी औकात होती है वो उतने ही बड़े फैसले लेता
है,कांग्रेस ने चवन्नी बन्द की थी।
#BlackMoney— M¡N¡ ✍ (@Miniaggarwal5) 8 नवंबर 2016
और बोलो मोदी जी ब्लैक मनी वापस कब ला रहे हो…
#BlackMoney— Only Tushar™® (@onlytg_gt) 8 नवंबर 2016
नरेन्द्र मोदी ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, ‘मोदी सरकार का काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ ‘महास्वच्छता’ अभियान.’
मोदी सरकार का काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ 'महास्वच्छता' अभियान। #BlackMoney Surgical Strike pic.twitter.com/uSZ5HT1RdZ
— Narendra Modi (@narendramodi177) 8 नवंबर 2016
इसी के साथ सोशल मीडिया पर #BlackMoney हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.