गांधी को दांडी ले जाने वाला नहीं रहा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: गांधी जी की दांडी यात्रा में सबसे आगे रहने वाला उनका पौत्र, कनु रामदास गांधी नहीं रहें. लंबे समय से बीमार चल रहे महात्मा गांधी के पौत्र कनु गांधी का निधन हो गया.
कनु रामदास गांधी 87 बरस के थे. नासा के इस पूर्व वैज्ञानिक का सोमवार को निधन हो गया. उनका जन्म 1917 में गांधी जी के भतीजे नारायण गांधी के यहां हुआ था.
कनु जब छोटे थे, तो उनकी वो तस्वीर बेहद मशहूर हुई, जिसमें वो दांडी मार्च के दौरान महात्मा गांधी की लाठी पकड़े हुए आगे-आगे चल रहे हैं.
अक्टूबर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और ब्रेन हैमरेज भी हुआ, जिसकी वजह से वो कोमा में चले गये थे.
कई दशक पहले भारत में अमरीका के तत्कालीन राजदूत जॉन केनेथ गलब्रेथ, कनु को पढ़ाई के लिए अमरीका के एमआईटी ले गये. बाद में उन्होंने नासा के लिये भी काम किया.