…दिल्ली को खांसी हो गई !!
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने कुछ कदम उठाये हैं. वहीं केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने सोमवार को आसपास के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक दिल्ली में बुलाई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि पड़ोसी राज्यों पंजाब तथा हरियाणा में भूसे जलाने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है.
उल्लेखनीय है कि केवल पंजाब में हर साल 1 करोड़ 80 लाख टन भूसे जलाये जाते हैं.
पहले से प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली की मुसीबत बढ़ाने में यहां के धनवान लोगों ने भी दीपावली के दिन बड़ी मात्रा में फटाखें फोड़कर अपना योगदान दिया है. वहीं गरीब तो बेचारे रोशनी के लिये दिया या मोमबत्ती जलाने को तरस गये.
बहरहाल, प्रदूषण से पूरी दिल्ली त्रस्त है, बच्चे बीमार हो रहें हैं. सोशल मीडिया पर #LetsSaveDelhi, #RightToBreath, #DelhiChokes, #SmogCapital ट्रेंड कर रहा है.
सबसे दिलचस्प कमेंट ट्वीटर पर @shaileshtyagi89 ने किया है….क्या गजब संयोग है, केजरीवाल की खांसी ठीक हुई तो दिल्ली को खांसी हो गई !!
हरिकिशन शर्मा ने दिल्ली के प्रदूषण का तुलनात्मक आकड़ा पेश किया है.
आपके शहर में प्रदूषण का हाल। #LetsSaveDelhi #RightToBreathe #pollution #AirPollution pic.twitter.com/rqPck0bLQg
— Harikishan Sharma (@harikishan1) 6 नवंबर 2016
मुन्नवर राणा ने ट्वीट किया, इक सुलगते शहर में बच्चा मिला हँसता हुआ, सहमे-सहमे से चराग़ों के उजाले की तरह !
देविंदर शर्मा ने कहा है कि दिल्ली एक दिन में गैस चेंबर नहीं बना है.
Delhi didn't become a 'Gas Chamber' overnight in just a few days post Diwali. It has been a Gas Chamber for over 15 years now. #DelhiChokes
— Devinder Sharma (@Devinder_Sharma) 6 नवंबर 2016
एक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, “दिल्ली ने भी बीजिंग को दिखा दिया की चीन को हम पीछे छोड़ के रहेंगे. अभी तो बस पोल्युशन की बात है, पापुलेशन भी दूर नहीं.”