देश विदेश

पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव अब 30 जुलाई को

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए छह अगस्त के स्थान पर 30 जुलाई की तारीख तय करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है.

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने इस याचिका में यह अपील की थी कि उस दौरान पार्टी के कुछ सांसद मक्का जाने वाले हैं इसीलिए चुनाव पहले करवाए जाएं. जियो न्यूज के अनुसार याचिका पीएमल-एन के अध्यक्ष राजा जफरुल हक ने दायर की थी.

पाकिस्तान सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में हक की याचिका का समर्थन किया कि वह निर्वाचन आयोग को आगामी राष्ट्रपति का चुनाव 30 जुलाई को कराने का निर्देश दे.

सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार मुहम्मद चौधरी ने अटार्नी जनरल से पूछा कि चुनाव तिथि को पहले तय करने में कोई संवैधानिक अड़चन तो नहीं है. अटार्नी जनरल ने कहा कि ऐसा करने में कोई संवैधानिक बाधा नहीं है.

error: Content is protected !!