रायपुर

रायपुर जंगल सफारी हिट हो गया

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी का जंगल सफारी अपने पहले दिन से ही विख्यात हो गया. देश के कोने-कोने के लोगों तक इस जंगल सफारी की खबर पहुंच गई है. कई तो उस शेर को देखना चाहते हैं जिसका फोटो प्रधानमंत्री मोदी ने खींचा है.

 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राज्योत्सव के मौके पर रायपुर स्थित इस जंगल सफारी का लोकार्पण किया था. उन्होंने एक शेर की तस्वीर खींचकर उसे ट्वीट कर दिया था. जिस अब तक 13 हजार लोगों ने लाइक किया है तथा 4 हजार 400 लोगों ने रीट्वीट किया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीटर पर लिखा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें नंदनवन जंगल सफारी का टूर कराया. छत्तीसगढ़ में टूरिज्म की संभावना बेहद मजबूत है.

नया रायपुर में जंगल सफारी और राज्योत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के एक क्लिक ने छत्तीसगढ़ को ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड में पहुंचा दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने जैसे ही शेर के साथ अपनी तस्वीर ट्वीटर पर अपलोड की, यह #PM@NayaRaipur के हैशटैग के साथ ट्रैंड करने लगा.

error: Content is protected !!