शेर ने ली शेर की तस्वीर
रायपुर | संवाददाता: प्रधानमंत्री मोदी ने जंगल सफारी में शेर की तस्वीर ली. प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जंगल सफारी का लोकार्पण करने के बाद वहां का भ्रमण किया. इस दौरान एक शेर बाड़े के बेहद करीब आ गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गाड़ी रुकवाकर खुद उसका फोटो लिया. इस भेंट के दौरान ऐसा लगा जैसे दोनों ने आमने-सामने खड़े होकर न केवल एक-दूसरे की आंखों में आंख डालकर बातें कर रहे हों.
उन्होंने लोगों को बताया- आज मैंने वहां शेर की आंखों में आंखें डालकर उससे मुलाकात की. मुझे उसकी फोटो खींचने का भी मौका मिला.
उसके बाद से सोशल मीडिया पर #PMatNayaRaipur ट्रेंड कर रहा है.
रमन सिंह
प्रधानमंत्री ने गाड़ी से उतरकर अपने मोबाइल से ली जंगल सफारी के शेर और भालू की फोटो#PMatNayaRaipur pic.twitter.com/SrVscjvTTq
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) 1 नवंबर 2016
गौरी शंकर
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
एक मुद्दत से मैंने न मेरे देश से मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले
शेर दिल हमारे शेर #PMatNayaRaipur pic.twitter.com/HHdhv11R7c
— Gouri Shankar (@Gracious_Gouri) 1 नवंबर 2016
विक्की कुमेति
जंगल सफारी, नया रायपुर में दो बब्बर शेर#PMatNayaRaipur pic.twitter.com/0OyrzYxY0b
— Vícký Kúmétí (@VickyNamo) 1 नवंबर 2016
पुनीत शर्मा
भारत का राष्ट्रीय पशु “बाघ” भारत के गौरव बब्बर शेर @narendramodi जी को संदेश दे रहा है कि किसी भी देशद्रोही को छोड़ना मत। #PMAtNayaRaipur pic.twitter.com/BJOJsfdHx3
— Puneet Sharma (@iSharmaPuneet) 1 नवंबर 2016
ठाकुर
Two tigers in one frame. And, the Orange tiger is honoured to be photographed by the Saffron Tiger! #PMatNayaRaipur pic.twitter.com/yafQeJMW0i
— Thakur (@TheChange2015) 1 नवंबर 2016