हिजाब को ना बोल हिना हो गई Viral
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: हिजाब को ना बोल हिना ईरान में रातों-रात चर्चित हो गई है. भारतीय शूटर हिना सिद्धू ने ईरान में हिजाब पहनने की अनिवार्यता के चलते वहां होने वाले इशियाई प्रतियोगिता में भाग लेने से इंकार कर दिया है. इसका ईरान की महिलाओं पर काफी असर पड़ा है. सोशल मीडिया में हिना के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है.
इसके बाद से ही ईरान में सोशल मीडिया पर #CompulsoryHijabIsNOTOurCulture और #SeeYouInIranWithoutHijab जैसे हैशटैग वायरल होने लगे हैं.
उल्लेखनीय है कि हिजाब पहनने की अनिवार्यता के चलते उसने ईरान में होने वाली 9वीं एशियाई एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है. हिना सिद्धू भारतीय शूटर हैं तथा दिसंबर में ईरान में होनी वाली प्रतियोगिता में उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करना था.
ईरान की एक महिला शूटर ने फेसबुक पर लिखा है “अनिवार्य हिजाब महिला एथलीटों के बलात्कार का एक रूप है.” इसी के साथ उसने एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
एक पोस्ट में कहा गया है “अनिवार्य हिजाब एक भेदभावपूर्ण कानून है, यह सांस्कृतिक मुद्दा नहीं है.”
माई स्टेल्थी फ्रीडम पेज पर पिस्टल चलाते हुए हिना की तस्वीर लगाई गई है, जिसमें उन्होंने कोई हिजाब नहीं पहना है. साथ में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तस्वीर है, जिन्होंने सिर से पैर तक ख़ुद को ढंक रखा है. उनकी ये तस्वीर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाक़ात की है.