हिना ने हिजाब से इंकार किया
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: शूटर हिना सिध्दू ने हिजाब पहनने से इंकार कर दिया है. हिजाब पहनने की अनिवार्यता के चलते उसने ईरान में होने वाली 9वीं एशियाई एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है. हिना सिध्दू भारतीय शूटर हैं तथा दिसंबर में ईरान में होनी वाली प्रतियोगिता में उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करना था. हिना के इस ना के बाद सोशल मीडिया में #HinaSidhu ट्रेंड कर रहा है.
हिना ने इस साल रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था. इसमें वह 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में 14वें नंबर रहीं थी. इससे पहले साल 2013 में उन्होंने वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था.
हिना ने अपने ईरान में हो रही प्रतियोगिता में भाग न लेने की पुष्टि की है.
There have been reports abt me skipping the Asian air weapon competition in Iran due to their practice of making women wear hijab. (1)
— Heena sidhu (@HeenaSidhu10) 29 अक्तूबर 2016
हिना ने ट्वीट करके कहा है कि वह क्रांतिकारी नहीं है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उन्हें लगता है कि किसी खिलाड़ी के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य करना खेल भावना के लिए ठीक नहीं है.
Im not a revolutionary. But I feel dat making it mandatory for even a sportsperson to wear hijab is not in the spirit of a Sport. (2)
— Heena sidhu (@HeenaSidhu10) 29 अक्तूबर 2016