छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: सराफा, ऑटोमोबाइल्स हिट

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धनतेरस के दिन सराफा बाजार तथा ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में धूम रही. इस बार इस सेक्टर में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ तथा बिक्री भी हुई है. राज्य के अन्य शहरों से भी इसी तरह की खबर मिल रही है. पिछले दीवाली की तुलना में इस बार धनतेरस पर सराफा व्यापार काफी अच्छा रहा. सोना-चांदी के गहने और मूर्तियां, सिक्के डिमांड में रहे.

सराफा के बाद सबसे अधिक खरीदी ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में हुई. धनतेरस पर शहर के सभी शोरूम में वाहनों की खरीदी के लिए भीड़ लगी रही.

यह तो हुई भीड़ की बात लेकिन जहां तक कारोबार का सवाल है व्यापारियों का अनुमान है कि ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में 100 करोड़, सराफा में 60 करोड़, रियल स्टेट में 90 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स में 30 करोड़, कपड़ा में 3 करोड़ तथा बर्तन में 1 कोरड़ रुपयों की बिक्री हुई है.

कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस पर 1500 करोड़ रुपयों का व्यापार हुआ है. उन्हें उम्मीद है कि दीवाली पर भी 1000 करोड़ रुपयों का व्यापार हो सकता है.

error: Content is protected !!