मलकानगिरि में 24 नक्सली ढ़ेर
रायपुर | संवाददाता: मलकनागिरि मुठभेड़ में 24 नक्सली मारे गये है. आंध्रप्रदेश तथा ओडिशा की सीमा पर स्थित मलकानगिरि में 24 नक्सलियों के मारे जाना का दावा किया जा रहा है. झिसमें से 15 पुरुष तथा 8 महिला नक्सली हैं.
बीबीसी संवाददाता को विशाखापत्तनम के एसएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि “यह आंध्र प्रदेश पुलिस के विशेष दल ‘ग्रेहाउंड’ और ओडिशा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई थी.”
पुलिस को मौके पर 24 शव, 4 एके-47 रायफल, 3 एसएलआर तथा 1 इनसास रायफल मिला हैं. इसके अलावा 303 बोर के 10 रायफले तथा 2.16 लाख रुपये नगद भी मिली हैं.
राहुल देव शर्मा ने बीबीसी से कहा, ” मुठभेड़ सुबह 6 बजे से शुरू हुई. सुरक्षा बलों का नेतृत्व एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी कर रहे थे. हमें पता चला है कि मारे गए माओवादी छापामारों की लाशें अभी भी वहीं पड़ी हुईं हैं, जहां मुठभेड़ हुई थी. इन लाशों को बरामद करने का काम किया जा रहा है.”
इस साल 2016 में 16 अक्टूबर तक ओडिशा में 12, आंध्रप्रदेश में 5 तथा छत्तीसगढ़ में 106 नक्सली मारे गये हैं. इसी दौरान देशभर में 178 नक्सली मारे गये हैं.
आकड़े बताते हैं कि इस साल छत्तीसगढ़ में ही देश में मारे गये नक्सलियों में से 60 फीसदी मारे गये हैं.
पिछले साल 2015 में देशभर में कुल 101 नक्सली मारे गये थे जिनमें से 45 छत्तीसगढ़ में मारे गये थे.
इस तरह से छत्तीसगढ़ में पिछले साल देशभऱ में मारे गये नक्सलियों में से 44 फीसदी मारे गये थे. (Figures are compiled from news reports and are provisional.)