राष्ट्र

389 रेड, 529 अरेस्ट, 72K kg दाल जब्त

मुंबई | समाचार डेस्क: महाराष्ट्र में जमाखोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है. जिसके तहत पूरे महाराष्ट्र में बुधवार को 389 दुकानों तथा गोदामों पर छापे मारे गये हैं.

इन छापों के दौरान प्रशासन ने 529 जमाखोरों को गिरफ्तार भी किया है.

मिली जानकारी के अनुसार करीब 72,600 किलो दाल जब्त किया गया है.

इस छापे के बाद महाराष्ट्र के जमाखोरों में सनसनी फैल गई है.

गौरतलब है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दाल उत्पादक, आयातक और ग्राहक देश है. लेकिन देश में लगातार पिछले दो मॉनसून से फैले सूखे के चलते इस साल दाल आपूर्ति में 90 लाख टन कमी का अंदेशा है.

इस कमी का फायदा लेने के लिए दाम उछालने का आरोप व्यापारियों पर हो रहा है. इस पर नियंत्रण के लिए एकतरफा सरकारी कोशिश हो रही है, तो दूसरी तरफ़ व्यापारी महंगी दालों की जिम्मेदारी नहीं स्वीकार रहे हैं.

error: Content is protected !!