छत्तीसगढ़: बिना टिकट से वसूले 3.78 Cr
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल ने बिना टिकट यात्रियों से पिछले 6 माह में 3.78 करोड़ वसूले हैं. बिलासपुर रेल मंडल द्वारा जारी आकड़ों के अऩुसार पिछले 6 माह में टिकट चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा के 91 हजार मामलें बने थे जिनसे यह वसूली हो सकी है.
यह वसूली पिछले साल से अधिक है. रेलवे में बिना टिकट यात्रियों में 5 फीसदी तथा उससे प्राप्त जुर्माने में 13 फीसदी का इजाफा हुआ है.
इसी तरह से बिलासपुर रेल मंडल ने पब्लिसिटी से भी 48 लाख रुपये कमाये हैं.
बिलासपुर रेल मंडल से पिछले 6 माह में 23 लाख 44 हजार यात्रियों ने सफर किया जिससे 168 करोड़ 13 लाख रुपये रेलवे को प्राप्त हुये हैं.