छत्तीसगढ़

राज्योत्सव में पीएम मोदी आयेंगे

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव का शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे. उन्हें 1 नवंबर से शुरु हो रहे राज्योत्सव 2016 के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. नया रायपुर में राज्योत्सव 1 नवंबर से 5 नवंबर तक मनाया जायेगा. राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यों पर आधारित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये जायेंगे. राज्योत्सव में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और राज्य अलंकरण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा.

इस सिलसिले में मुख्य सचिव विवेक ढांड ने मंगलवार मंत्रालय में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर राज्योत्सव 2016 के आयोजन से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की. राज्योत्सव के दौरान नया रायपुर में जंगल सफारी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया जायेगा.

मुख्य सचिव श्री ढांड ने राज्योत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होने कहा कि सभी विभाग अपने अपने स्टालों को लगाने के लिए सभी तैयारियां अनिवार्य रूप से शुरू करें.

error: Content is protected !!