राष्ट्र

भारत किसी की जमीन का भूखा नहीं- मोदी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: मोदी ने कहा भारत किसी की जमीन का भूखा नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले काश्मीर में आतंकवादियों के लांच पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक किया है.

रविवार को दिल्ली में प्रवासी भारतीय केंद्र के उद्घाटन समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”भारत ने किसी पर हमला नहीं किया है. न ही भारत किसी और की ज़मीन का भूखा है. लेकिन दो विश्व युद्धों में (जिसमें भारत का सीधे कोई लेना-देना नहीं था), 1.5 लाख भारतीय सैनिकों ने अपनी जीवन की कुर्बानी दी थी.”

उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी राजनीति या फिर विदेशी ज़मीन हड़पने में शामिल नहीं होते बल्कि अन्य समुदायों के साथ मिल-जुलकर रहते हैं. उनका कहना था कि भारत के लोग पानी की तरह होते हैं और दूसरे लोगों के साथ घुलमिलकर रहते हैं.

उल्लेखनीय है कि उरी हमलें में 18 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद भारत तथा पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा है. इस बीच भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किया है जबकि पाकिस्तान का कहना है कि कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई है.

error: Content is protected !!