नागपुर-भुसावल के बीच पटरियां बहीं, 74 ट्रेनें प्रभावित
बिलासपुर | विशेष संवाददाता: बारिश के पानी में सेंट्रल रेलवे क्षेत्र में नागपुर-भुसावल के बीच 400 मीटर पटरी बह जाने व मिट्टी धसक जाने से 74 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें से छत्तीसगढ़ से नागपुर की ओर जाने वाली 12 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर भेजा गया है.
परिवर्तित मार्ग से ट्रेनें भेजे जाने से 209 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी तथा इसमें 3 से 5 घंटे तक गाडिय़ां विलंब से पहुंचेंगी. वहीं दक्षिण की ओर जाने वाली त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस को गोंदिया से दानापुर तक भेजा जा रहा है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में देश भर के विभिन्न रेलमार्गों से पहुंचने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसी तरह प्रदेश की स्टेशनों से होकर नागपुर जाने वाली मुंबई-हावड़ा मेल, गीतांजलि, शालीमार, समरसत्ता, ज्ञानेश्वरी सहित 12 ट्रेनों को रूट बदलकर भेजा गया है.
रेलवे जोन बिलासपुर के महाप्रबंधक सामान्य व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सेंट्रल रेलवे क्षेत्र में पटरी वाश आउट हो गई है, जिससे ट्रेनों का परिचालन फिलहाल अवरूध्द हो गया है.
छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाली ट्रेनें खंडवा, इटारसी होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगी, जिससे 209 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी इन्हें तय करनी होगी और यात्रा में 3 से 5 घंटे तक विलंब की संभावना है.