शेन वॉर्न आईसीसी हॉल ऑफ फेम में
लंदन: विश्व के सर्वकालिक महान गेंदबाज़ों में शामिल ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. यह सम्मान शेन वॉर्न को एशेज़ टेस्ट सीरिज़ के दूसरे मैच के दूसरे दिन चायकाल के दौरान दिया गया.
इस अवसर पर आईसीसी अध्यक्ष एलेन इसाक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष वैली एड्वर्डस, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क और एमसीसी अध्यक्ष माइक ग्रिफिथ मौजूद रहे.
शेन वॉर्न इस सूची में इस साल जोड़े जाने वाले 69वें पुरुष खिलाड़ी हैं. उनके अलावा इस साल वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा, इंग्लैंड के एनिड बेकवेल और आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा को इसमें शामिल किया गया है.
वर्ष 1992 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले शेन वर्न ने 145 टेस्ट मैच खेले और इनमें 708 विकेट लिए. वे इससे पहले साल 2000 में घोषित `विज्डन क्रिकटर्स ऑफ सेंचुरी’ में शामिल पाँच सर्वकालिक महान क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक चे गए थे.