छत्तीसगढ़बस्तर

दुर्गा पर विवादित पोस्ट, मामला दर्ज

जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आदिवासी नेता मनीष कुंजाम के खिलाफ वाट्सएप में विवादित पोस्ट डालने के लिये मामला दर्ज कर लिया गया है. जगदलपुर सिटी कोतवाली में आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 295 क के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मनीष कुंजाम के खिलाफ युवक कांग्रेस तथा धर्मसेना ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में कहा गया है कि मनीष कुंजाम ने वाट्सएप ग्रुप में हिन्दुओं की आराध्य देवी मां दुर्गा के खिलाफ अभद्र पोस्ट डाला है. मनीष कुंजाम ने मां जगदम्बा के लेकर विवादित, अश्लील तथा अभद्र शबदों का उपयोग करते हुये एक पोस्ट डाला है.

वहीं, मनीष कुंजाम का कहना है कि उन्हें वाट्सएप पर दुर्गा व महिषासुर के संबंध में एक पोस्ट मिला. जिसमें ऐसे तथ्य थे जिन पर विचार किया जाना चाहिये. लिखे गये तथ्य आदिवासी परंपराओं से मिलते-जुलते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. इस पर फिल्म बन चुकी है तथा साहित्य में इसका कई बार उल्लेख किया गया है. यही कारण है कि मौंने उस पोस्ट को दूसरे ग्रुप में डाल दिया था.

जिस ग्रुप में यह पोस्ट डाला गया था उसके सदस्य सुशील मौर्य ने मनीष कुंजाम के खिलाफ एपआईआर दर्ज करने की मांग की है.

error: Content is protected !!