कांकेरबस्तर

‘आप’ तो ऐसे न थे

रायपुर | संवाददाता: बस्तर में दिल्ली के ‘आप’ के मंत्री गोपाल राय अपने काफिले में शामिल गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उसे छोड़कर आगे बढ़ गये. घायल जवानों को अस्पताल ले जाते वक्त उनमें से एक की मौत हो गई है. ऐसे में लोग ‘आप’ के मंत्री गोपाल राय की संवेदनशीलता पर सवाल उठा रहें हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार जब गोपाल राय कांकेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भानुप्रतापपुर के लिये निकले तो घोड़दा मोड़ के पास उऩके काफिले में शामिल सुरक्षा जवानों की गाड़ी का टायर फट गया जिससे वह उलट गई. घायल जवानों को पीछे की गाड़ी में बैठाकर रवाना किया. रास्ते में ही गंभीर रूप से घायल जवान दिनेश ध्रुव की मौत हो गई.

घायल जवानों का कहना है कि गोपाल राय और उनके साथी चंद मिनटों के लिए गाड़ी से उतरे, जख्मियों को देखा और चलते बने. लोकल लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जख्मियों को एंबुलेंस में बिठाया.

इस पर कांग्रेस नेता प्रभात मेघावाले ने तंज कसा कि ‘आप’, आम लोगों की बात सिर्फ सत्ता हथियाने के लिये करता है.

वहीं, भाजपा के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि ‘आप’ नेताओं का आचरण खुदगर्जी से भरा हुआ है, जो उनकी हिफाजत में तैनात थे उन्ही घायल अवस्था में छोड़कर चले गये.

error: Content is protected !!