छत्तीसगढ़देश विदेश

सबसे ज्यादा पड़ोसी करते हैं रेप!

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा रेप पड़ोसी ही करते हैं. यह माना जाता है कि मुसीबत के समय सबसे ज्यादा मदद पड़ोसी ही करते हैं परन्तु तथ्य यह है कि साल 2015 में छत्तीसगढ़ में जितने रेप हुये हैं उनमें से 18 फीसदी पड़ोसियों ने ही किया है. ऐसा नहीं है कि समाज में यह पतन केवल इसी राज्य में हुआ है वरन् देशभर में भी साल 2015 में हुये रेप में से 27 फीसदी पड़ोसियों के ही नाम है.

छत्तीसगढ़ में साल 2015 में कुल 1560 रेप के केस दर्ज किये गये हैं. जिनमें से 284 पड़ोसियों ने, 93 रिश्तेदारों ने तथा 63 निकट के रिश्तेदारों ने किये हैं. इतना ही नहीं 19 मामलों में तो वहशी की भूमिका पिता, दादा, भाई तथा पुत्र ने निबाही है.

जाहिर है कि महिलायें यदि सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं तो घरों में ही हैं. ऐसे में सरकार से ज्यादा समाज की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. आकड़े गवाह हैं कि समाज को ही अपने को सुधारना होगा तभी जाकर रेप जैसे सामाजिक कलंक से मुक्ति मिल सकती है.

इसके अलावा, शादी का ख्वाब दिखाकर 30 फीसदी मामलों में शारीरिक संबंध बनाये गये जो रेप की श्रेणी में आते हैं. छत्तीसगढ़ में साल 2015 में कुल 461 रेप के मामलें इसी श्रेणी के हैं.

छत्तीसगढ़ में साल 2015 में कुल 1560 रेप हुये हैं जिनमें से 1510 मामलों में यह कुकृत्य जान पहचान वालों ने की है. केवल 50 रेप अनजान लोगों ने किया है. इस तरह से केवल 3 फीसदी रेप अनजान लोगों द्वारा किये गये हैं. क्या इन सरकारी आकड़ों के बाद महिलाओं तथा लड़कियों को अपने जान पहचान वालों से सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है?

error: Content is protected !!