छत्तीसगढ़रायपुर

मेडिकल कॉलेज की फीस 29.50 लाख

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के तीन निजी मेडिकल कॉलेजों ने वार्षिक फीस का जो प्रस्ताव भेजा है उसे सुनकर आईसीयू में भर्ती होना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित स्व. चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज ने डॉयरेक्टर मेडिकल एजुकेशन को एमबीबीएस कोर्स की फीस साल 2016-17 के 29.50 लाख करने का प्रस्ताव भेजा है.

इसी तरह से छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने 16.50 लाख तथा श्री शंकराचार्य इंस्टीटूयूट ऑफ मेडिकल साइंस, भिलाई ने 15 लाख करने का प्रस्ताव भेजा है. उल्लेखनीय है कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस साल में 50 हजार रुपये ही है.

8 सितंबर को फीस तय करने के लिये उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. पिछले साल दुर्ग के स्व चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की फीस 3.80 लाख रुपये थी. इस तरह से कॉलेज ने सात गुना से भी ज्यादा फीस में बढ़ोतरी का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.

प्रदेश के इन तीनों निजी मेडिकल कॉलेजों में मैनेजमेंट/एनआरआई कोटा की कुल 261 सीटें हैं.

error: Content is protected !!