छत्तीसगढ़: प्राध्यापक IAS पैनल में
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ द्वारा गैर राज्य प्रशासनिक सेवा के सहायक प्राध्यापक का नाम प्रमोटी आईएएस के लिये भेजा गया है. जिस पर भारत सरकार के कार्मिक विभाग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को नोटिस थमा दिया है.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ द्वारा प्रमोटी आईएएस के लिये भेजे के नामों के पैनल में सहायक प्राध्यापक अनिल चौधरी का भी नाम है जो राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नहीं हैं. भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने इस पर मुख्य सचिव से स्पष्टीकण मांगा है.
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने इसकी शिकायत केन्द्रीय कार्मिक राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह को की थी. जिसके बाद पूरे प्रकरण पड़ताल कर रिपोर्ट मांगी गई है.
इस विषय पर संघ लोकसेवा आयोग से भी राय मांगी गई है.
सूत्रों के अनुसार कार्मिक विभाग ने अपनी नोटिस में यह स्पष्ट करने को कहा है कि राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिये नामों का जो पैनल भेजा है उसमें उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक प्राध्यापक अनिल चौधरी का नाम किस नियम के तहत भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि मामला पीएमओ के भी संज्ञान में है इसलिये कार्मिक विभाग मामले को गंभीरता से ले रहा है.
खबर है कि मध्यप्रदेश से भी एक ताकतवार मंत्री के ओएसडी रहे सहायक प्राध्यापक का नाम प्रमोटी आईएएस के लिये भेजा गया है.