‘गोदी में शिवराज सरकार’
पन्ना | समाचार डेस्क: #शिवराज सिंह ने सुरक्षा जवानों की गोद में चढ़कर बाढ़ का निरीक्षण किया. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना के बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा सुरक्षा बलों के जवानों के गोद में चढ़कर किया. जिस पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. हालांकि, बाद में शिवराज सिंह चौहान ने जूते उतारकर नंगे पांव इलाके का दौरा किया. जाहिर होता है कि जूतों को भींगने से बचाने के लिये शिवराज सिंह चौहान सुरक्षा के लिये तैनात जवानों के गोद में चढ़े थे.
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “आगे पीछे हमारी सरकार, हम हैं यहां के राजकुमार. आदमी को ढोता आदमी. अब मानव अधिकार आयोग कहां है?”
अपने रीवा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं के साथ बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए.
इसमें एक व्यक्ति ने प्रतिक्रिया दी की मुख्यमंत्री की संवेदना कहां है जो वो जवानों की गोद में चढ़ कर जा रहे हैं.
फेसबुक पर एक मुकेश गुप्ता ने टिप्पणी की मेरा देश बदल रहा है.
उन्होंने लिखा है..एक ओऱ आम भारतीय के दुखः दर्द के साथी राहुल गाँधी सेवक की तरह आम जनता से मिलते हुवे और वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी के #मध्यप्रदेश के #मुख्यमंत्री अपने सुरक्षा में तैनात #जवानों से अपना #जूता_उठवाया और खुद पुलिस के #कँधे पर #सवार हो कर #बाढ़ से नुकसान को #देखते हुवे.
फेसबुक पर ही एक मुर्तजा सिसोदिया ने टिप्पणी की गोदी में सरकार.
मोदी सरकार के बाद गोदी सरकार…
पन्ना में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ यूं लिया बाढ़ का जायजा.
#नोटँकी
एक विवेकानंद सिंह ने टिप्पणी की आपके पाँव बड़े नाजुक हैं, इन्हें पानी में मत डालिए गीले हो जायेंगे.
#MP #ShivrajSingh #Flood